फीस जमा करने के महीने
अप्रैल, मई एवं जून- 10 अप्रैल
जुलाई, अगस्त एवं सितम्बर-10 जुलाई
अक्टूबर, नवम्बर एवं दिसम्बर-10 अक्टूबर
जनवरी, फरवरी एवं मार्च-10 जनवरी
शुल्क
शुल्क तीन माह का साथ लिया जायेगा और शुल्क जमा करने के महीने की अन्तिम तारीख के अन्दर जमा होना चाहिए। यदि उस दिन छुट्टी रहती है तो उसके शुल्क बाद वाले कार्य दिवस पर बिना किसी विलम्ब शुल्क / फीस ली जायेगी।
शुल्क जमा करने के महीने के बाद प्रति तीनमाह का 100 रूपया विलम्ब शुल्क लिया जायेगा। लगातार चार महीने तक फीस जमा न करने पर विद्यार्थी का नाम काट दिया जायेगा। पुनः नाम लिखवाने के लिए रू. 1000.00 अतिरिक्त देना होगा।
विद्यालय की पोशाक
विद्यालय के विद्यार्थियों के दो निश्चित पोशाक है।
बालक एवं बालिकाओं के लिए (ग्रीष्म ऋतु में) ब्राउन स्कर्ट/पैन्ट तथा चेक शर्ट, ब्राउन टाई, काला मोजा, काला जूता तथा सफेद रूमाल (शीत ऋतु में) उपरोक्त ड्रेस के अतिरिक्त नीला स्वेटर या नीला कोट तथा नीला स्कार्फ वैकल्पिक गणवेश नियमावली में अंकित गणवेश के अतिरिक्त एक और गणवेश जो हाउस टी-शर्ट एवं सफेद रंग का पैन्ट/स्कर्ट होना अनिवार्य है।
अभिभावकबन्धु इस बात का अवश्य ध्यान दें कि विद्यार्थी के कपड़े साफ सुथरे प्रेस किए हुए हो, नाखून प्रति सप्ताह काटा जाए बालों में ढंग से कंघी की गई हो ड्रेस ठीक से पहनाया गया हो जिससे विद्यार्थी आकर्षक तथा अनुकरणीय लगे। सप्ताह में कम से कम दो बार ड्रेस की सफाई अवश्य की जाए।