प्रार्थना-1
दया कर दान विद्या का, हमें परमात्मा देना, दया करना हमारी आत्मा को शुद्धता देना।
हमारे ध्यान में आओ, प्रभु आँखो में बस जाओ, अँधेरे दिल में आकर के, प्रभु ज्योति जगा देना।
बहा दो प्रेम की गंगा, दिलों में प्रेम का सागर, हमें आपस में मिल-जुल के, प्रभु रहना सिखा देना।
हमारा धर्म हो सेवा, हमारा कर्म हो सेवा, सदा ईमान हो सेवा, व सेवक जन बना देना।
वतन के वास्ते जीना, वतन के वास्ते मरना, वतन पर जाँ फिदा करना, प्रभु हमको सिखा देना।
दया कर दान विद्या का, हमें परमात्मा देना, दया करना हमारी आत्मा में शुद्धता देना।
प्रार्थना-2
हे पिता ईश्वर / मैं आप से प्रार्थना करता हूँ / कि आज सारे दिन आप मेरे साथ रहें। यह कृपा दें कि आपकी इच्छा में/मैं अपनी इच्छा/ समर्पित कर सकूँ। आज के सभी कार्यों में चाहे वे स्कूल में हो/ अथवा घर में/या खेल के मैदान में/आप मेरा/पथ प्रदर्शन/व रक्षा करें।
ENGLISH PRAYER
Our father who art in heaven/hallowed by thy name/ Your kingdom come/Your will be done/on earth/as it is in heaven/Give us today/our daily bread/and forgive us/our sins/as we forgive those/who sin against us/Do not bring us/ to the test/but deliver us/from evil. for thine is the kingdom, the power and the glory for ever and ever.
- Amen.
The Pledge
India is my country/All Indians are my brothers and sisters/I love my country/And I am proud of/ its rich and varied heritage/I shall always strive/To be worthy of it/I shall give my parents/Teachers and all Elders/respect/and treat everyone/ with courtesy/To my country/ and my people/I pledge my devotion/In their well being/and prosperity alone/lies my happiness.
शपथ
भारत मेरा देश है। सब भारतवासी/मेरे भाई और बहन हैं। मैं भारत से प्रेम करता हूँ। और यहाँ की परम्पराओं पर/मुझे गर्व है। मैं अपने माता पिता गुरूजनों एवं बड़ों का सम्मान करूँगा, सबके साथ/सौजन्यपूर्ण व्यवहार करूँगा, अपने देश/व देशवासियों के प्रति/निष्ठावान रहूँगा, उनके कल्याण एवं /उनकी सम्पन्नता में ही मेरा सुख निहित है।