हमारे विद्यालय के उद्देश्य
 
1. विद्यार्थी की व्यक्तिगत, प्रतिभा एवं योग्यताओं को निखारना, व्यक्तिगत श्रेष्ठता को प्राप्त कराना, प्रतिस्पर्धा एवं चुनौती भरे समाज का सामना करने में सक्षम बनाना।
 
2. विद्यार्थी के अन्दर देश प्रेम कूट-कूट कर भरना, उन्हे कुशल एवं सुयोग्य नागरिक बनाना, मिल जुलकर न्यायपूर्ण समाज का निर्माण करना, जिससे उनमें प्रेम, शान्ति, भाई- चारे की भावना विकसित हो।
 
3. विद्यार्थी को अध्यात्मिक, बौद्धिक एवं नैतिक मूल्यों की शिक्षा देकर उनके सर्वांगीण विकास के लिए कार्य करना।
 
4. हमारे बीच एक ऐसे वातावरण का निर्माण करना जहाँ प्रेम, स्वतन्त्रता, ईमानदारी एवं न्याय जैसे नैतिक मूल्यों का विकास हो सके।
 
5. हमारे देश के विभिन्न धर्मों एवं संस्कृतियों के प्रति सम्मान जागृत करना।
 
6. असन्तुलित पर्यावरण के प्रति सहानुभूति रखना एवं परमेश्वर के प्रेम को सभी जीवों तक पहुँचाना ताकि जीवन के हर क्षेत्र में खुशहाली हो।
 
7. हमारे अपने एवं पड़ोस के सभी स्कूलों एवं एजन्सियों, जो इन्हीं मूल्यों को बढ़ावा देते हैं, उनके साथ घनिष्ठ सम्बन्ध रचकर मिल-जुलकर कार्य करना है।
 
8. हमारे विद्यार्थियों में वैज्ञानिक मनोदशा उत्पन्न करना एवं समाज की समस्याओं एवं जरूरतों को न्यायपूर्ण रीति से निपटाना ।
 


Address

Raj Shishu Shiksha Sadan,
Shahid Nagar, Koraon- Prayagraj
Uttar Pradesh

Reach Us

© Raj Shishu Shiksha Sadan. All Rights Reserved.